ये छोटी-छोटी टिप्स आपको बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे

बालों के झड़ने hair loss की समस्या बहुत बढ़ती जा रही है। लोग बाल झड़ने से बचाने के लिए तरह-तरह के उपचार करते है। लेकिन कोई खास फायदा नहीं होता है। जानें ये खास टिप्स...
बालों के झड़ने की समस्या महिलाओं में भी बढ़ रही है, जानें इसके बारे में
1- मेथी के चूर्ण में एलोवेर और पानी मिलाकर उसे गीला कर उसका लेप बालों में लगाएं फिर थोड़ी देर बाद धो लें, इससे फायदा मिलेगा।
2- डैंड्रफ के लिए नीम के तेल में कपूर मिलाकर सिर की मसाज करें। डैंड्रफ नहीं होगा तो बाल भी नहीं झड़ेगे।
3 - रीठा व शिकाकाई से बालों को धुलें।
4- गीले बालों में तेल न लगाएं।
5- दही व नींबू के पेस्ट से बालों की मसाज करें।
6- सही मात्रा में पोषक तत्व लें ।
7- भृंगराज रसायन, भृंगराज व आंवला चूर्ण, मिश्री, काली तिल पीसकर सुबह-शाम पांच ग्राम पानी के साथ लें इससे फायदा मिलेगा।
8- तनाव से बाल झड़ने लगते हैं। इस लिए ज्यादा तनाव न लें।
9- गीले बालों में कंघी न करें । इससे बाल ज्यादा टूटते हैं
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31LIo1D
No comments