मकड़ी जैसे दिखने वाले जीव से फैला SFTS वायरस, चीन में अब तक 60 लोग संक्रमित और 7 की मौत हुई, मरीजों में बुखार खांसी जैसे लक्षण दिखे

चीन में एक और वायरस का संक्रमण फैल रहा है। इसका नाम एसएफटीएस वायरस है। यह मकड़ी जैसे दिखने वाले जीव टिक के काटने से फैलता है। इसके संक्रमण से चीन में अब तक 60 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 7 मौतें हो चुकी हैं। चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले छह महीने में पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत के 37 लोग एसएफटीएस वायरस संक्रमित हुए हैं। इसके बाद पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में 23 लोग संक्रमित पाए गए।
मरीज में ल्यूकोसाइट और ब्लड प्लेटलेट्स गिरे
जिआंगसु की राजधानी नानजिंग में वैंग नाम की एक महिला में बुखार और खांसी जैसे लक्षण दिखे हैं। मरीज के शरीर में ल्यूकोसाइट और ब्लड प्लेटलेट्स की गिरावट दिखी। एक महीने के इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मरीज के ब्लड और म्यूकस से संक्रमण का खतरा
झेजियांग यूनिवर्सिटी के एक हॉस्पिटल में काम करने वाले डॉ. शेंग जिफांग का कहना है, इस वायरस का संक्रमण एक से दूसरे इंसान में फैल सकता है। संक्रमित मरीज के ब्लड और म्यूकस से एसएफटीएस वायरस फैलने की आशंका है। विशेषज्ञों का कहना है कि अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है, अभी स्थिति नियंत्रण में है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kkIXHe
thekingofdealer | Poker Tournaments
ReplyDeleteI will give the results you kirill-kondrashin see on the poker tables from the 카지노 사이트 highest quality product you can find. Also see our page on the Tournaments page.