डीआरडीओ ने बनाया कोरोनावायरस को मारने वाला यूवी ब्लास्टर टॉवर, यह बिना केमिकल के सैनेटाइज करेगा होटल, मॉल और एयरपोर्ट

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यूवी ब्लास्टर टॉवर तैयार किया है। यह बिना केमिकल के होटल, मॉल और एयरपोर्ट जैसी जगहों को सैनेटाइज करेगा। यूवी टावर में 6 लैंप हैं। हर लैंप में से 43 वॉट की अल्ट्रा वॉयलेट-सी पावर है। यहां से निकलने वाली किरणें हवा और चीजों पर मौजूद कोरोना वायरस को खत्म करती हैं।
रिमोट से कर सकते हैं कंट्रोल
यूवी ब्लास्टर टॉवर को वाई-फाई की मदद से लैपटॉप और मोबाइल फोन से कंट्रोल किया जा सकता है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इसे डीआरडीओ की दिल्ली स्थित प्रयोगशाला लेजर साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर ने गुरुग्राम की न्यू ऐज इंट्रूमेंट्स एंड मैटेरियल्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर बनाया है। यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कंप्यूटर या प्रयोगशालाओं में रखे जाने वाले गैजेट्स को आसानी से बिना केमिकल के संक्रमणमुक्त कर सकता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fszoUv
No comments