बुजुर्ग नहीं युवाओं में कोरोना के मामले अधिक, अब तक मिले संक्रमितों में सर्वाधिक 42% मामले 21 से 40 साल वालों में

देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले युवाओं और सबसे कम बुजुर्गोँ में सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लवअग्रवाल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक मिले संक्रमितों में 42% की उम्र 21 से 40 साल है, जबकि 33% मरीज 41 से 60उम्र के बीच हैं। 60 साल से ऊपर के 17% मरीज हैं। 0 से 20 साल के बीच सिर्फ 9% मामले देखे गए हैं। देश में अब तक कोरोनावायरस के2902 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 30% तब्लीगी जमात के मरकज से लौटे लोगों की वजह से फैले हैं।
युवा सबसे ज्यादा प्रभावित
पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर युवाओ में कोरोना का अधिक असर न होने की अफवाह फैलाई जा रही थी। जिस पर विश्व स्वास्थ्यसंगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपना बयान जारी किया गया था। डब्ल्यूएचओ टेड्रोस गेब्रियेसस ने अमेरिका में सामने आया कोरोना के मामलों काहवाला देते हुए युवाओं को सावधानी बरतने की सलाह थी। आंकड़ों के मुताबिक, सबसे ज्यादा खतरा युवाओं को है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UIxuXg
No comments