107 साल की दुनिया की सबसे बुजुर्ग कोरोना सर्वाइवर वायरस को हराकर घर लौटी, जिस टूरिस्ट ग्रुप में ये शामिल थीं उनमें से 12 की मौत हुई

कोरोनावायरस को हराकर घर लौटने वाली 107 साल की कॉरनेलिया रास अब स्वस्थ हैं। वह चलफिर पा रही और घुटनों के बल बैठकर ईश्वर को धन्यवाद अदा कररही हैं। नीदरलैंड की कॉरनेलिया को कोरोनावायरस का संक्रमण अपने ही देश में एक द्वीप की यात्रा के दौरान हुआ था। टूरिस्ट के इस ग्रुप में 40 लोग शामिल थे।इसमें से 12 की मौत हो चुकी है। लेकिन कॉरनेलिया थकीं नहीं, डरी नहीं और कोरोना को हराकर ही मानीं।
एक ट्रिप के दौरान हुआ था संक्रमण
कॉरनेलिया को संक्रमण के लक्षण तब पता चले जब वह चर्च में प्रार्थना करने के बाद घर पहुंची थीं। इन्हें हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर केमुताबिक, कॉरनेलिया का इलाज सफल रहा। भतीजी मायके डे ग्रूट के मुताबिक, हमनेउम्मीद छोड़ दी थी कि वो वायरस को हरा पाएंगी। उनमें बुखार और खांसी केलक्षण दिखने शुरू हुए थे। इलाज के दौरान वह काफी शांत रहीं। उन्होंने खुद को पूरी तरह से डॉक्टर को सौंप दिया था। लेकिन अब वह स्वस्थ हैं। वह कोई दवानहीं लेती हैं। वह अब धूप में बैठ रही हैं क्योंकि उन्हें बालकनी में बैठना काफी पसंद है।

जन्मदिन में नहीं पहुंच सके घरवाले
न्यूजीलैंड के एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बीमार होने के कुछ दिन पहले कॉरनेलिया 107वां जन्मदिन था लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के कारण उन्होंने इसेअकेले ही मनाया। भतीजी मायके डे ग्रूट ने बताया, लॉकडाउन के कारण जन्मदिन पर परिवार के लोग नहीं पहुंच सके थे। मैं हर हफ्ते उनके पास जाती हूं औरकाफी समय बिताती हूं। सबकुछ सामान्य होने के बाद मैं उनका जन्मदिन सेलिब्रेट करूंगी।
104 साल के कोरोना सर्वाइवर को पीछे छोड़ा
कॉरनेलिया से पहले 104 साल के अमेरिकन लैपसीज को दुनिया का सबसे बुजुर्ग कोरोना सर्वाइवर घोषित किया गया था। वह द्वितीय विश्व युद्ध और 1918 मेंस्पेनिश फ्लू का भी सामना कर चुके हैं। स्पेनिश फ्लू में करीब 50 मिलियन लोगों की मौत हुई थी। इनका जन्म 1916 में हुआ था और कोरोना संक्रमण के लक्षण मार्च में दिखने शुरू हुए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34tdnQ4
No comments